नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेता के निधन से उनका परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स भी बेहद दुखी हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई राजनेता और बॉलीवुड स्टार पटना के उनके घर पहुंच रहे हैं. अब एक्टर नाना पाटेकर ने भी सुशांत के घर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नाना पाटेकर के सुशांत के घर पटना पहुंचने की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं.
नाना पाटेकर पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. इसके बाद नाना पाटेकर सुशांत सिंह राजपूत के घर पटना के राजीव नगर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. नाना पाटेकर के इस वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट कर फैन्स अपने फेवरेट स्टार को याद कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत के परिवार ने उनकी मौत के बाद पहली बार ऑफिशियल बयान जारी किया है.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में कृति सैनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, वरुण शर्मा समेत कई सितारे पहुंचे थे. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. साथ ही कई फेमस हस्तियां ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी. हालांकि उन्हें लोकप्रिता टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली. 'पवित्र रिश्ता' में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इस सीरियल में सुशांत ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सुशांत सिंह राजपूत 'पीके', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'केदारनाथ', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे.
ये भी पढ़ें:
रजनीकांत ने तूतीकोरिन में जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत पर शोक व्यक्त किया
भारी भरकम बिजली बिल से तापसी पन्नू को लगा शॉक, सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी