Kritika Segar And Nikitin Dheer Became Parents In 2022: छोटे परदे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वालीं कृतिका सेंगर (Kritika Sengar) और चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) फिल्म में थंगाबली की भूमिका निभाने वाले निकितिन धीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में एक्टर पंकज धीर के घर पहली बार किलकारी गूंजने जा रही है. कृतिका सेंगर ने पति निकितिन धीर (Nikitin Dheer) के संग फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस से इस गुड न्यूज को साझा किया है. कृतिका सेंगर फोटो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस कपल ने ये गुड न्यूज शेयर की फैंसे से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें बधाई देने में लग गए.
कृतिका (Kritika) ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा-साल 2022 में धीर जूनियर आने वाला है. फोटो में कृतिका स्काई ब्लू सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं और निकितन गोल्डन कुर्ता पायजामा में दिखाई दे रहे हैं. कृतिका की इस पोस्ट पर अक्षरा सिंह, किश्वर मर्चेंट, अंकिता लोखंडे, नमन शॉ, स्मृति खन्ना, रिद्धिमा पंडित, गौहर खान समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट किया है और कपल को बधाई दी है.
कृतिका सेंगर ने रानी लक्ष्मीबाई और कसम तेरे प्यार की जैसे शो में काम करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. साल 2014 में कृतिना ने निकितिन धीर से शादी की थी. छोटी सरदानी सीरियल में कुछ दिनों पहले कृतिका कैमियो करती हुई नजर आई थीं. निकितिन धीर ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी थंगाबली के कैरेक्टर में मिली.
ये भी पढ़ें..
Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की गेस्ट लिस्ट में होंगे ये खास नाम, हुआ खुलासा