बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर बड़े सितारे लगातार उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. आज चर्चा उस मैसेज की हो रही है जो बाहुबली फेम प्रभाष ने दीपिका के लिए लिखा है.
अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रभाष ने लिखा, ''Gorgeous Superstar दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!''
ऐसा कम ही होता है कि प्रभास अपने सोशल मीडिया पर किसी और सितारे की तस्वीर पोस्ट करें. इस वजह से आज इस पोस्ट की चर्चा हो रही है. साथ ही ये भी बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दीपिका के साथ प्रभास एक फिल्म करने वाले हैं.
इस फिल्म के लिए दीपिका को बहुत ही मोटी रकम फीस के तौर पर मिली है. फिल्म का नाम अभी कंफर्म नहीं है. इस प्रभास और दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे और इसके प्रोड्यूसर वैजंती प्रोडक्शन हाउस है. ये फिल्म 2022 में हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी.
आज प्रभास के अलावा आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित सहित कई बड़े सितारों ने दीपिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं.
यह भी पढ़ें-
सुष्मिता सेन ने देखिए कैसे खास बना दिया बॉयफ्रेंड रोहमन का बर्थडे
23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, कीमत जानिए
Bigg Boss 14: वीजे एंडी ने सलमान खान पर कसा तंज, लगाए चैलेंजर्स को सपोर्ट करने के आरोप