मशहूर रेडियो जॉकी और अभिनेता प्रीतम सिंह ने शिवसेना नेता पर मारपीट और उनकी दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नागपुर में एक शिवसेना के कार्यकर्ता ने उनपर, उनके पिता, मां और बहन पर हमला करने और उनकी दुकान को तोड़ने की‌ कोशिश की. प्रीतम सिंह का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कंगना रनौत का सपोर्ट किया.


प्रीतम सिंह ने कहा कि करण तुली नामक शिवसेना नेता ने उनके द्वारा कंगना रनौत को सपोर्ट करने के चक्कर उनपर हमला किया है. प्रीतम ने खुद पर हमला किये जाने को लेकर तमाम तरह के ट्वीट्स किये हैं और इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मदद मांगी है.


यहां देखिए प्रीतम सिंह का वीडियो ट्वीट-





कंगना का सपोर्ट करने पर मारपीट


प्रीतम सिंह ने मारपीट करने वाले आरोपी की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"ये वो आरोप जिसने मेरे शॉप में तोड़फोड़ की. मुझे और मेरे परिवार को गालियां सबके सामने गालियां दी. करण तुली और उसके पालतू अमीर सेठों ने ये सब किया. मेरी जिंदगी खतरे में है. मैं पुलिस में शिकायत कर दी है. ऐसा इसलिए हुए क्योंकि मैंने कंगना रनौत को सपोर्ट किया."


ये है आरोपी





घटना 27 दिसंबर की है. प्रितम सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्य उद्धव ठाकरे को टैग करत हुए न्याय की मांग की. उन्होंने लिखा,"प्रिय उद्धव ठाकरे जी आपके स्थानीय कार्यकर्ता, जोकि नागपुर का गुंडा करण तुली है. उसने मेर शॉप में तोड़फोड़ की और मुझे अपशब्द कहा. मेरी मां के साथ शर्मनाक व्यवहार किया. वह शिवशेना को कवच के तौर पर इस्तेमाल किया क्योंकि मैंने कंगना रनौत के ट्वीट को सपोर्ट किया. "





ये भी पढ़ें-


Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें


साल 2020: अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर के साथ बॉलीवुड के वो एक्टर्स जो अपनी गर्लफ्रेंड्स की वजह से रहे चर्चा में