अपने बारे में ये एक अफवाह सुनना चाहते हैं अभिनेता Rajkummar Rao, जानें क्या है वो
स्त्री, शादी में जरूर आना, बरेली की बर्फी, सिटीलाइट, न्यूटन, ओमेरटा और द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों ने राजकुमार राव को उम्दा अभिनेताओ की कैटेगरी में ला खड़ा किया है.
![अपने बारे में ये एक अफवाह सुनना चाहते हैं अभिनेता Rajkummar Rao, जानें क्या है वो Actor Rajkummar Rao wants to hear a rumor about himself know what is it अपने बारे में ये एक अफवाह सुनना चाहते हैं अभिनेता Rajkummar Rao, जानें क्या है वो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/aac8c737dfb842a4da578498d59cd4e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इंडस्ट्री के उन कलाकारों में हैं, जिन्होंने काफी कम समय में अपनी एक अलग जगह बॉलीवुड में बना ली है. स्त्री, शादी में जरूर आना, बरेली की बर्फी, सिटीलाइट, न्यूटन, ओमेरटा और द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों ने राजकुमार राव को उम्दा अभिनेताओ की कैटेगरी में ला खड़ा किया है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म रूही थी, जिसमें वो जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा के साथ नजर आए थे. यूं तो राजकुमार अफवाहों और विवादों से दूर ही रहना पसंद करते हैं लेकिन एक दिलचस्प इंटरव्यू में जब राजकुमार से पूछा गया कि वो अपने बारे में क्या अफवाह सुनना चाहते हैं तो जानिए अभिनेता ने क्या जवाब दिया था.
एक इंटरव्यू में ये दिलचस्प सवाल पूछा गया था कि वो अपने बारे में कौनसी एक अफवाह सुनना चाहते है? तब एक्टर ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि कैसे एक दिन मार्टिन स्कोर्सेसे और स्टीवन स्पीलबर्ग लड़ रहे हैं मेरे साथ शूटिंग डेट्स पाने के लिए.' वो चाहते हैं कि ये अफवाह एक दिन उड़े. आपको बता दें कि स्टीवन और मार्टिन दोनों ही हॉलीवुड फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं. जिनके साथ काम करने का सपना हर कलाकार का होता है.
स्त्री के बाद राजकुमार को मिली असली कामयाबी
यूं तो राजकुमार राव की एक्टिंग में हमेशा से ही दम था तभी तो उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली स्त्री फिल्म से. जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी फिल्म के बाद राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी थी और आज वो एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. आने वाले समय में राजकुमार राव सेकेंड इनिन्ग, स्वागत है, बधाई दो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः Archana Puran Singh ने अपने बंगले की दिखाई अनदेखी फोटोज, शानदार है गार्डन का नजारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)