राम कपूर और गौतमी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, वैलेंटाइन डे के दिन ही की थी शादी
बॉलीवुड एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.
![राम कपूर और गौतमी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, वैलेंटाइन डे के दिन ही की थी शादी Actor Ram Kapoor and Gautami Love Story Began On The Sets Of TV show Ghar Ek Mandir राम कपूर और गौतमी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, वैलेंटाइन डे के दिन ही की थी शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/15035550/ram-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. राम कपूर ने टीवी सीरियस 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अपने किरदार से हर तरफ खूब वाहवाही लूटी थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. राम कपूर और गौतमी ने टीवी सीरियल 'घर एक मंदिर' में एक साथ काम किया था और इसी शो में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे.
स्वभाव से एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत राम और गौतमी ने सीरियल 'घर एक मंदिर' में दर्शकों का प्यार पाया. जहां राम कपूर खुले स्वभाव के हैं तो वहीं गौतमी रिजर्व रहने वाली लड़की हैं उन्हें पार्टीज में जाना और ड्रिंक करना बिल्कुल पसंद नहीं है. लेकिन गौतमी से मिलने के बाद राम कपूर ने खुद में बहुत से बदलाव किए. क्या आप जानते हैं कि राम कपूर ने गौतमी गाडगिल से अपने दिल की बात कैसे की. दरअसल, राम ने बेहद ही साधारण तरीके से एक पार्टी के दौरान गौतमी को पूछा कि क्या वो उनसे शादी करेंगी? गौतमी ने भी तुरंत हां कर दी.
इसके बाद राम और गौतमी ने शादी के लिए14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे को चुना. साल 2003 में दोनों ने मुंबई के होटल में 14 फरवरी को शादी कर ली. हालांकि, राम और गौतमी की शादी इतनी भी आसान नहीं थी. जहां राम एक पंजाबी परिवार से हैं तो वहीं गौतमी मराठी परिवार से हैं. शुरुआत में दोनों के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे. लेकिन बाद में सबकों राम और गौतमी के प्यार के आगे झुकना पड़ा. आपको बता दें कि राम कपूर से गौतमी की ये दूसरी शादी थी. उन्होंने फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से पहली शादी की थी. आज गौतमी और राम कपूर एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)