VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया...
एक्टर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं.
![VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया... actor ranbir kapoor against karan johar show koffee with karan video goes viral on social media VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25005105/WhatsApp-Image-2020-06-24-at-7.09.57-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में कई फेमस हस्तियां ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. जिसमें फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी शामिल है. करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के पुराने वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें कई एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ बातें कहती नजर आ रही हैं. इसी बीच एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो अभिनेता रणबीर कपूर का है.
रणबीर का वायरल हो रहा वीडियो उस वक्त है जब उन्होंने AIB को इंटरव्यू दिया था. 'कॉफी विद करण' के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने बताया था कि वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. रणबीर से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, ''आप कॉफी विद करण पर जाते-जाते थक नहीं गए हैं?'' इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, ''हां, मैं थक चुका हूं. मैंने बोल भी दिया था कि मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मुझे जबरदस्ती बुलाया गया.''
Reality Of So Called Coffee With Karan #karanjohar Forces Everyone To Come On Their Show And Speaks What he Wants To. Ranbir Said To Stop That It's Not Fair. #FIRForSushantUnder302 pic.twitter.com/oaMKfWxVpq
— 𝐊𝐚𝐩𝐭𝐚𝐚𝐍 𝐍𝐞𝐢𝐥 (Missing Uh SSR) 😭💔 (@Neil_Panchtilak) June 22, 2020
रणबीर आगे कहते हैं, ''मैं और अनुष्का तो प्रोटेस्ट करने वाले थे. ऐसा हम पूरी इंडस्ट्री को साथ लेकर करने वाले थे कि ये सही नहीं है. करण जौहर इस शो से पैसे बनाते हैं. हमें इस शो पर दिए बयानों की वजह से पूरे साल निशाना बनाया जाता है. हैंपर में भी हमें कुछ नहीं मिलता. बस आईफोन पकड़ा देते हैं.''
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह केवल 34 साल के थे और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके थे.
ये भी पढ़ें:
MNS की धमकी के बाद 'टी सीरीज' ने यूट्यूब से हटाया पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना, माफी भी मांगी
Video: एम एस धोनी फिल्म देख खुद को यूं चीयर करते थे सुशांत सिंह राजपूत, वीडियो हो रहा है वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)