Ranbir and Alia on Diwali: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक कपल के तौर पर सार्वजनिक तौर पर कम ही देखे जाते हैं. मगर आज रात मुंबई के 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति' के पंडाल में काली पूजा के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपने बेहद करीबी दोस्त और जाने-माने फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मां काली के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. इस विशेष मौके पर रणबीर, आलिया और अयान तीनों ही पारंपरिक परिधानों में नजर आए. मगर तीनों ही देर रात शुरू होनेवाली काली पूजा में शिरकत करने से पहले ही वहां से रवाना हो गए.


उल्लेखनीय है कि काली मां के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेने के बाद रणबीर और आलिया दोनों 15 मिनट के भीतर पंडाल से रवाना हो गए, जबकि अयान मुखर्जी थोड़ी देर और रुकने के बाद में वहां से बाहर निकले. इस दौरान रणबीर, आलिया और अयान तीनों ही 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति' के मुख्य आयोजक देबू मुखर्जी से बातचीत करते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते भी नजर आए. गौरतलब है कि गुजरे जमाने के अभिनेता देबू मुखर्जी फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता भी हैं.


बता दें कि पिछले 3 साल से रिलेशन में रहे रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अटकलें तेज हैं और कहा जा रहा है कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं, मगर अभी तक दोनों की तरफ से किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. दोनों की शादी को लेकर पहले भी अटकलें लगाई जाती रही हैं. उल्लेखनीय है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के बाद रणबीर और आलिया दोनों में से किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की और वहां से चले गए.




बहरहाल, रणबीर और आलिया दोनों ही जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. गौरतलब है कि निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता देबू मुखर्जी ने अपने बेटे द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में एबीपी न्यूज़ से बात की. एबीपी न्यूज़ ने जब देबू मुखर्जी से पूछा कि एक लंबे समय से बन रही 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार कब रिलीज होगी, तो उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया, "फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है. 8 नवंबर से फिल्म का एक बचा हुआ गाना फिल्माया जाना है. उल्लेखनीय है कि यह गाना भी दुर्गा पूजा से संबंधित ही है."


उन्होंने आगे बताया, "फिल्म का आखिरी शेड्यूल बनारस में शूट किया जाएगा. अगले साल जनवरी महीने में फिल्म की शूटिंग बनारस में कम्प्लीट कर ली जाएगी. फिर उसके बाद फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन और एडिटिंग का काम पूरा किया जाएगा और उसके बाद ही फिल्म की रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा."  देबू मुखर्जी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि पहले कोरोना से उपजे हालात और फिर रणबीर कपूर को कोविड हो जाने के चलते भी कई बार फिल्म की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी है, जो फिल्म के अब तक पूरा नहीं होने की मुख्य वजहें हैं.


PM Modi Kedarnath Visit: कल पीएम जाएंगे केदारनाथ, दिवाली पर 8 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, ऐसी हैं तैयारियां


Bihar News: बिहार में 2 दिनों में 25 लोगों की संदिग्ध मौत, CM नीतीश कुमार बोले- ‘गड़बड़ चीज’ पीजिएगा तो यही सब न होगा