Sachin Pilgaonkar reaction on Savita Bajaj financial condition: हाल ही में ‘नदिया के पार’ की लीड एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. उन्होंने बताया था कि इस वक्त उनकी माली हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उनके सारे पैसे खर्च हो चुके हैं और अब उनके इलाज के लिए भी वो मोहताज हैं. वहीं अब नदिया के पार फिल्म में उनके को-स्टार रहे सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी हैं. 


'लोग सेविंग्स क्यों नहीं करते'
साल 1982 में नदिया के पार फिल्म रिलीज हुई थी जिसके हीरो थे सचिन पिलगांवकर और हीरोईन थीं सविता बजाज. ये एक पारिवारिक फिल्म थी जो हर किसी को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. इसके बाद भी सविता बजाज ने खूब काम किया और उन्होंने खूब पैसा भी कमाया लेकिन अब सविता बजाज की सारी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है और पाई पाई की मोहताज हैं. जब इस बारे में उनके को-स्टार सचिन पिलगांवकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोग सेविंग्स क्यों नहीं करते हैं. उनके मुताबिक समय का बिल्कुल भरोसा नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि सेविंग्स हों ताकि बुरे वक्त में वो काम आ सके. 




बता दें कि सविता बजाज ने कुछ दिन पहले ही इंटरव्यू में कहा था कि उनकी स्थिति इस वक्त काफी खराब है क्योंकि उनकी सारी जमा पूंजी इलाज में खत्म हो चुकी है. उन्होंने ये भी बताय था कि उन्हें CINTAA से मदद मिली है. लेकिन उन्हें इलाज के लिए और भी पैसों की जरूरत है. इससे पहले शगुफ्ता अली भी इसी तरह मदद के लिए सामने आई थीं. शगुफ्ता एक बेहतरीन अदाकारा हैं जो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में खूब काम कर चुकी हैं लेकिन फिलहाल वो भी खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही हैं.


ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11: Divyanka Tripathi ने ऐसे पकड़ी मगरमच्छ की गर्दन, देखकर सभी का मुंह रह गया खुला का खुला


ये भी पढ़ेंः Nora Fatehi Dance Video: नाक में बाली और नीले बालों वाले ये किस शख्स के साथ डांस करती दिखीं Nora Fatehi! देखकर आ जाएगा मज़ा