Salim Ghouse Passes Away: मंथन, चक्र, कलयुग, सारांश, त्रिकाल आघात, द्रोही, मोहन जोशी हाजिर हो, सरदारी बेगम, कोयला, सोल्जर जैसी ढेरों फिल्मों में अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सलीम घोष का बुधवार से गुरुवार की दरमियानी रात हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया.
सलीम घोष की पत्नी अनीता सलीम घोष ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "कल देर रात तक वो बिल्कुल ठीक लग रहे थे. उन्होंने अपने सारे काम निपटाए और फिर खाना भी खाया था. मगर फिर अचानक से उन्हें बहुत असहज महसूस हुआ तो उन्हें फौरन मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हार्ट अटैक के चलते उनकी मृत्यु हुई."
सलीम घोष ने हिंदी, तमिल और अन्य कई भाषाओं में काम करने के अलावा ये जो है जिंदगी, सुबह, भारत एक खोज, संविधान जैसे टीवी शोज में भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं. सलीम घोष ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. वह टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. वह श्याम बेनिवाल के टीवी शो भारत एक खोज में राम, कृष्णा और टीपू सुल्तान का किरदार निभा चुके हैं. वह शो वागले की दुनिया(1988) में भी काम कर चुके हैं.
पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ग्रैजुएट सलीम घोष कई प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था, जिनमें किम, द परफेक्ट मर्डर, द डिसीवर्स, द महाराजास डॉटर, गेटिंग पर्सनल का शुमार रहा. उन्होंने 1995 में रिलीज हुई हिंदी वर्जन फिल्म द लायन किंग में स्कार नामक चरित्र के लिए अपनी आवाज भी दी थी.
ये भी पढ़ें: Vijay Babu Charged With Rape: एक्टर-प्रोड्यूसर विजय बाबू पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस