Sushant के केस में Rhea को ज़मानत मिलने पर भड़के शेखर सुमन, कहा- 'सब खत्म हुआ, घर चलें?'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT Singh Rajput) के केस में ड्रग मामले में कल यानि बुधवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को राहत मिली है.
![Sushant के केस में Rhea को ज़मानत मिलने पर भड़के शेखर सुमन, कहा- 'सब खत्म हुआ, घर चलें?' Actor Shekhar Suman disappointed as Rhea Chakraborty gets bail in Sushant Singh Rajput case Sushant के केस में Rhea को ज़मानत मिलने पर भड़के शेखर सुमन, कहा- 'सब खत्म हुआ, घर चलें?'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27213718/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT Singh Rajput) के केस में ड्रग मामले में कल यानि बुधवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को राहत मिली है. कल सुशांत के केस की सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा कर दिया. रिया की रिहाई के बाद बॉलीवुड के लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब ऐसे में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Rhea gets bail out of https://t.co/44sNbQDuH8 contradiction in CBI and AIIMS report.Miranda n Dipesh granted https://t.co/fdP1nA0bGn second forensic team to be formed.THE END. घर चलें?
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने रिया की ज़मानत को लेकर विरोध जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. शेखर सुमन ने ट्विटर पर लिखा है- 'रिया को ज़मानत मिल गई. CBI और Aiims की रिपोर्ट एक ही बात कह रही हैं. दीपेश और मिरांडा को भी ज़मानत मिल गई है. सब खत्म, घर चलें?' शेरख का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ, इस ट्वीट के बाद शेखर सुमन ने कई और ट्वीट किए जिनमें से एक में उन्होंने लिखा-'मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं मगर कोई बात नहीं. हम सबके ऊपर भगवान है, अब सबकुछ उन्हीं पर छोड़ दिया. दुनिया में जादू भी होते हैं.'
I'm hugely disappointed..angry n despaired but never mind There is a God above.We will all leave ev thing to him now.Miracles do happen.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही शेखर सुमन लगातार उनके केस में न्याय की मांग कर रहे हैं. शेखर का नाम भी उन लोगों में शामिल है जो इस केस को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुशांत के केस को लेकर शेखर कई बार सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए चर्चा में रह चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)