बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT Singh Rajput) के केस में ड्रग मामले में कल यानि बुधवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को राहत मिली है. कल सुशांत के केस की सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा कर दिया. रिया की रिहाई के बाद बॉलीवुड के लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब ऐसे में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.





आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने रिया की ज़मानत को लेकर विरोध जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. शेखर सुमन ने ट्विटर पर लिखा है- 'रिया को ज़मानत मिल गई. CBI और Aiims की रिपोर्ट एक ही बात कह रही हैं. दीपेश और मिरांडा को भी ज़मानत मिल गई है. सब खत्म, घर चलें?' शेरख का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ, इस ट्वीट के बाद शेखर सुमन ने कई और ट्वीट किए जिनमें से एक में उन्होंने लिखा-'मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं मगर कोई बात नहीं. हम सबके ऊपर भगवान है, अब सबकुछ उन्हीं पर छोड़ दिया. दुनिया में जादू भी होते हैं.'





आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही शेखर सुमन लगातार उनके केस में न्याय की मांग कर रहे हैं. शेखर का नाम भी उन लोगों में शामिल है जो इस केस को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुशांत के केस को लेकर शेखर कई बार सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए चर्चा में रह चुके हैं.