एक्टर Sonu Sood ने खोला ढाबा, बनाई तंदूर पर रोटी, Video हो रही वायरल
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कुछ दिन पहले टेलर बने हुए नजर आए थे. अब ये एक्टर ढाबा वाला बन गया है. जी हां सोनू सूद इन दिनों रोटी बेल रहे हैं और तंदूर पर सेंक पर भी रहे हैं. सोनू सूद के रोटी बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.
कोरोना संकट के दौरान हजारों मजदूरों व कामगारों के लिए मसीहा बने सोनू सूद अब भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिलहाल सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू रोटी बेलते हुए नजर आ रहे हैं.
सोनू ने खोला ढाबा
बता दें कि सोनू सूद ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू पहले रोटी को बेलन से बेलते हैं और फिर उसको तंदूर में लगाकर कहते हैं, “मुझसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं बनाता, खानी हो तो जल्दी आ जाओ.”
सोनू दा ढाबा । pic.twitter.com/hu2NIUDsTY
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2021
सोनू का ये ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सोनू ने ट्वीटर पर सिलाई करते हुए की भी एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में टेलर बने सोनू सूद ने सिलाई मशीन चला रहे हैं और एक कपड़ा भी सिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “ यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं है.” इस वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया था और प्रतिक्रियाएं दी थी.
सोनू सूद बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फिल्मों में तो अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया ही है वहीं वे रियल लाइफ में किसी मसीहा से कम नहीं है. सोनू ने लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. इतना ही नहीं इन कामगारों के लिए उन्होंने रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए. यही वजह है कि सोनू सूद गरीबों के दिलों में खास जगह रखते हैं. ये भी पढ़ें Bigg Boss 14 में Rubina Dilaik ने मारी बाज़ी, ट्रॉफी की अपने नाम, Rahul Vaidya बने फर्स्ट रनरअप Bigg Boss 14 Winner: बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 36 लाख का प्राइज मनी लेकर घर पहुंचीं Rubina DilaikSonu Sood tailor shop.
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं ???? pic.twitter.com/VCBocpUSum — sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021