रुबीना दिलैक एक्टर सुदेश बेरी भड़के, कहा- उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया जाए तो मैं माफ कर दूंगा
सुदेश बेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘रुबीना को शो में बात करते हुए देखने के बाद मुझे ये लगता है कि उन्होंने अहम नहीं बहुत सारे वहम पाल रखे हैं.'
बिग बॉस सीजन 14 अब काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस के घर में एक्स कंटेस्टेंट की एट्री हुई. हर कोई घर में अपनी गेम को लेकर काफी एक्टिव दिख रहा है. हाल ही में घर में हुए टास्क के दौरान रुबिना दिलैक ने सीरियल ‘शक्ति’ में साथ में काम करने वाले को-स्टार सुदेश बेरी का नाम लेते हुए उन्हें कुछ कहा. जिसके बाद सुदेश बेरी ने रुबीना दिलैक के साथ काम्या पंजाबी को भी खरी खोटी सुनाई. सुदेश बेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक के बारे में बात कर रहें हैं.
Apne 40 years ke career meh itni badi fumbling nahi Dekhi... everyday is a learning day #BB14 @ColorsTV #shakti #MyNameIsSudeshBerry https://t.co/EPSRubw5Bm
— Sudesh Berry (@berry_sudesh) December 3, 2020
आपको बता दें, सुदेश बेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘रुबीना को शो में बात करते हुए देखने के बाद मुझे ये लगता है कि उन्होंने अहम नहीं बहुत सारे वहम पाल रखे हैं. यह ही नहीं उन्हें ऐसा लगता है कि सब कुछ रुबीना दिलैक ने ही संभाल रखा है. बहुत से लोग मेरे पास आकर ये बोल रहे हैं, आप रुबीना को माफ कर दो. लेकिन मैं ये बोलता हूं कि रुबीना दिलैक को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया जाए तो मैं रुबीना को माफ कर दूंगा.’
Yes he has really taken this to his heart! In the mor he came 2 me n said "Hello, my name is sudesh berry, just thought of confirming u still know na" my heart broke into thousand pieces! Too bad this is! Now people can troll me sayin dat i m kavita's frnd but jo sach hai woh hai https://t.co/dtcdjEnkNT
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 3, 2020
वहीं सुदेश बेरी आगे कहते हैं कि, ‘मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि रुबीना दिलैक अच्छी एक्ट्रेस नहीं है वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. मेरे से कोई भी रुबीना को लेकर बात करता है तो मैं उनके काम की बहुत तारीफ करता हूं. गलती वहां होती है जहा दो लोग कम समय के लिए काम करते हैं. वो एक-दूसरे का नाम भूल जाए तो कोई बात नहीं होती. लेकिन दो लोग कई सालों तक साथ में काम करते हों और वो आपका नाम भूल जाएं तो वो जानबूझकर की गई गलती कही जाती है.’