नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर फिर से रामानंद सागर की 'रामायण' को प्रसारित किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इन दिनों 'रामायण' के कलाकार और इसकी शूटिंग से जुड़े किस्से चर्चा में हैं. 'रामायण' में राम का किरदार अरुण गोविल, सीता का किरदार रोल दीपिका चिखालिया, लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया. सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. इस बीच 'रामायण' में लक्ष्मण बनें सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें काम के बदले उस वक्त कितने पैसे मिलते थे.


हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे. उन्होंने कहा आज के समय की तरह पहले वक्त में इतने खर्चे नहीं हुआ करते थे. हालांकि एक्टर ने ये तो नहीं बताया कि उस वक्त कितने पैसे मिलते थे, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम थी.



सुनील लहरी ने कहा कि आज कोई एक्टर शो करते घर बना सकता है. लेकिन हमारे समय में पूरी 'रामायण' शो के करने के बाद भी हम घर बनाने के बारे में विचार नहीं कर सकते थे. रामायण सीरियल की शूटिंग 1987 में हुई थी. इससे पहले एक्टर ने बताया था कि युद्ध सीन की शूटिंग के दौरान कलाकार खुद को घायल कर लेते थे. साथ ही एक्टर ने ये खुलासा भी किया था कि उस वक्त कॉस्ट्यूम काफी भारी होते थे. गर्मी के समय में शूटिंग के समय काफी परेशानी होती थी.


बता दें कि एक्टर सुनील लहरी 'रामायण' को शो से काफी लोकप्रियता मिली. लोग उन्हें सर में लक्ष्मण मानने लगे थे. फेमस सुनील 'रामायण' के अलावा फेमस सीरियल 'विक्रम बेताल' और 'दादा-दादी की कहानियां' में नजर आए.


ये भी पढ़ें:


पेरिस का वादा कर गौरी को हनीमून पर इस जगह ले गए थे शाहरुख खान, सालों बाद हुआ खुलासा


मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में हैं इरफान खान, कुछ दिनों पहले हुए हैं भर्ती