(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत ने पुराने इंटरव्यू में बताया था- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है', साथ ही इस बीमारी को लेकर भी किया था खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में सीबीआई पूरी तरह से जुट चुकी हैं. वहीं इस केस की मुख्य संद्गिध रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत को डिप्रेशन था
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में सीबीआई पूरी तरह से जुट चुकी हैं. वहीं इस केस की मुख्य संद्गिध रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत को डिप्रेशन था. हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू को दौरान बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था. उन्हें फ्लाइट में बैठकर डर लगता था. सुशांत फ्लाइट में बैठने से पहले एक दवाई खाते थे जो हर वक्त उनके साथ रहती थी.
अब ऐसे में सुशांत का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है. सुशांत ने साल 2015 में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है. ये सच नहीं है कि मैं दिन में 6 घंटे सोता हूं. मुझे इन्सोमनिया है जिसके कारण मैं सिर्फ दिन में 2 घंटे ही सो पाता हूं.'
आपको बता दें कि रिया ने भी अपने इंटरव्यू में यही बताया था कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया है और ये भी बताया कि सुशांत का इलाज केसरी चावड़ा नाम के मनोवैज्ञानिक के पास चल रहा था.
खबरों की मानें तो जब केसरी चावड़ा से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 'सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने दवाइयां लेनी भी बंद कर दी थीं.' उन्होंने आगे बताया कि 'श्रुति मोदी ने मुझे 25 नवंबर को फोन कर सुशांत से मिलने के लिए वॉटर स्टोन होटल बुलाया था. फिर 27 नवंबर को सुशांत सिंह राजपूत को हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती भी करया गया था.'
Is this #claustrophobia? You always wanted to fly and you did it and we all are proud of you ???? pic.twitter.com/5gc2sgyaEK
— Ankita lokhande (@anky1912) August 27, 2020
मगर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस बात से साफ इंकार किया. अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कॉकपिट में बैठे हैं और प्लेन की कमान संभालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ अंकिता ने कैप्शन लिखा- 'क्या ये क्लॉस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा से उड़ना चाहते थे, तुमने वो किया भी.'