आलिया भट्ट और वरुण धवन एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और दोनों कई हिट फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में वरुण ने आलिया भट्ट को लेकर कई खुलासे किए और बताया कि उन्हें अलग-अलग शहरों में जाकर एक चीज इकट्ठा करने की आदत है. एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होने के कारण वरुण और आलिया एक दूसके के कई राज जानते हैं. वरुण धवन ने इंटरव्यू में बताया कि आलिया भट्ट को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से चायपत्ती इकट्ठा करने का अजीब शौक है.
जब वरुण धवन से पूछा गया कि 'आलिया अलग-अलग जगहों से जूते, लिपस्टिक और बैग के अलावा क्या खरीदना पसंद करती हैं?' वरुण ने जवाब में कहा, 'चाय'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण ने बताया, 'आलिया चाय इकट्ठा करती हैं. सिर्फ ग्रीन-टी ही नहीं, बल्कि हर तरह की चायपत्ती खरीदती है.'
बात करें वरुण और आलिया के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही आलिया फिल्म 'आरआरआर' में अजय देवगन के साथ, रणबीर कपूर के सात 'ब्रह्मास्त्र' में और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नज़र आएंगी. वहीं, वरुण धवन जल्द ही कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः
Kriti Sanon की Diet और Fitness सीक्रेट्स आपको Weight Loss करने में करेगा मदद