एक्टर विक्रांत मेस्सी इन दिनों अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. विक्रांत ने हिन्दी सिनेमा मे अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग जगह बनाई है. अभिनय से अलग उनकी पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प है. एक इंटरव्यू में विक्रांत ने खुलासा किया उनकी मम्मी आज भी उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड्स से बात करतीं हैं.


इंटरव्यू में किए कई खुलासे


यू-ट्यूब चैनल कर्ली टेल्स से बात करते हुए विक्रांत ने खुद से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई. जब उनसे सवाल किया गया कि अगर उन्हें अरेंज मेरेज करनी पड़ी तो वो क्या करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा हो ही नहीं सकता. विक्रांत ने कहा कि उनके माता-पिता अतुलनीय है. इसलिए अपनी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने का सवाल ही नही उठता. क्योंकि वो खुद बचपन से एक दूसरे को पसंद करते थे. विक्रांत ने कहा कि उनके पेरेंट्स स्कूल टाइम लवर रहे हैं और उन्होंने घर से भागकर शादी की थी.


मेरी गर्लफ्रेंड्स से बात करती है मां


विक्रांत ने कहा कि स्कूल में सिर्फ क्रश ही हुआ करते थे. वो 17 साल की उम्र से डेटिंग कर रहे हैं. तब से उनकी मां को उनकी सारी गर्लफ्रेंड के बारे में पता होता था. वो उनके घर आती-जाती थी. और मेरी मां उनसे खूब बात किया करती थी. परिवार को उनके बारे में पता होता था. मां आज भी उन सब से टच में हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मेस्सी फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दे चुके हैं वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपने काम से काफी नाम कमाया है. विक्रांत अब तक ‘मिर्जापुर’, ‘ब्रोकन बट ब्यूटिफुल’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं. हाल ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में उन्होंने तापसी पन्नू के साथ इंटिमेट सीन किए हैं. जिसे लेकर वो काफी चर्चा बटोर रहे हैं. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं, जो लोगों को पसंद आ रही है.