सीनियर अभिनेता विश्व मोहन बडोला का 24 नवंबर को 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. विश्व मोहन बडोला एक बहुत ही उम्दा थिएटर आर्टिस्ट और बॉलीवुड का जाना-माना नाम थे. विश्व मोहन बडोला को ‘स्वदेश’, ‘जोधा अकबर’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है.



विश्व मोहन बडोला के निधन पर उनके बेटे, एक्टर, वरुण बडोला ने सोशल मीडिया पर एक लैटर लिखकर पिता को याद करते हुए उन्हें एक लीजेंड बताया है. अपने इस लैटर में वरुण लिखते हैं कि, “बहुत ही कम लोगों को पता है कि वह प्रोफेशन से एक पत्रकार थे, उन्हें साउथ ईस्ट एशियन अफ़ेयर में महारथ हासिल थी. उन्होंने दो बार पूरी दुनिया घूमी थी.”.


वरुण बताते हैं कि, “मेरे पिता विश्व मोहन बडोला ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए 400 से ज्यादा प्ले किए थे.वह एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ ही एक शानदार गायक भी थे, जब वह गाते थे तब समय ठहर सा जाता था. वह एक लीजेंड थे.”



अपने पिता विश्व मोहन बडोला को याद करते हुए वरुण ने यह भी लिखा कि उनके पिता की गायकी का दस प्रतिशत हुनर भी उनमें होता तो वह आज एक सिंगर होते. आपको बता दें कि विश्व मोहन बडोला अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटे (वरुण) और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.