प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) आज जिस मुकाम पर हैं वो हर किसी के नसीब में नहीं होता. लेकिन प्रियंका ने अपनी मेहनत और जुनून से अपनी किस्मत बदलने की पूरी कोशिश और वो इस कोशिश में कामयाब भी हो गईं. आज प्रियंका का सिक्का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक खूब बोलता है. वो दोनों ही बेहद अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हाल ही में उनकी द व्हाइट टाइगर(The White Tiger) रिलीज़ हुई है जिसके चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हो रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका अपनी किताब को लेकर भी सुर्खियां बंटोर रही हैं जो उनकी जिंदगी, उनकी स्ट्रगल, उनकी मेहनत के बारे में बयां करती हैं.
रोल नहीं एक्टर छोटे होते हैं - प्रियंका
प्रियंका ने अपने अब तक के करियर, सफर पर जो किताब लिखी है उसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की एक बात का ज़िक्र भी किया है. अमिताभ ने एक दफा कहा था - रोल छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि एक्टर छोटा होता है. हाल ही में जब इस किताब को लेकर प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू हुआ उनसे उनके निभाए गए कुछ रोल्स के बारे में पूछा गया तो प्रियंका चोपड़ा ने यही जवाब दिया. उनका कहना था कि रोल छोटे नहीं होते एक्टर छोटे होते हैं और मैं छोटी एक्टर नहीं हूं.
कई फिल्मों में निभाया है सपोर्टिंग रोल
दरअसल प्रियंका ने अपने करियर में डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक कई बार सपोर्टिंग रोल निभाए. जबकि ज्यादातर एक्ट्रेस लीड रोल की ही डिमांड करती हैं. द हीरो उनकी पहली फिल्म थी जो 2003 में रिलीज़ हुई. इस फिल्म में प्रीतिं ज़िटा लीड हीरोईन थीं जबकि प्रियंका सपोर्टिंग एक्ट्रेस. इसके अलावा ऐतराज़ और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में भी प्रियंका साइड रोल में थीं. लेकिन प्रियंका ने रोल को महत्व दिया न कि उसके कम या ज्यादा होने को. यही कारण है कि प्रियंका उन ऊंचाईयों पर हैं जहां केवल शोहरत ही शोहरत है.
ये भी पढ़ें : बच्चन परिवार से पहले इस खानदान में चली थी Karishma Kapoor की शादी की बात, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान