बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए थे. इस फिल्म से जुड़े एक्टर शरमन जोशी ने कई अहम जानकारियां शेयर की है.


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरमन ने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए एक्टर्स ने असल में शराब पी थी और यह आमिर खान आइडिया था. शरमन जोशी ने उस सीन का जिक्र किया, जिसमें राजू (शरमन), रैंचो (आमिर), और फरहान (माधवन) सीढ़ियों पर बैठकर अपने प्रोफेसर 'वायरस' को भला बुरा कहते हैं.


शरमन जोशी ने बताया कि फिल्म के एक सीन जिसमें आमिर खान, माधवन और शरमन नशे में धुत्त होकर बोमन ईरानी (वायरस) को भला बुरा कहते हैं, उसकी शूटिंग के दौरान इन तीनों ने असल में शराब पी थी. उन्होंने बताया, "मुझे वह सीन याद है जहां आमिर, माधवन और मैं नशे में था और बोमन के कैरेक्टर को भला-बुरा कह रहा था. आमिर ने सुझाव दिया था कि हमें सीन के लिए शराब पीनी चाहिए. जब हम सीन के लिए तैयार हुए, तब हम नशे में थे, लेकिन माधवन कुछ ज्यादा नशे में थे. उन्होंने सीन को बेहतर ढंग से निभाया."


'रंग दे बसंती' में एक साथ दिखे थे तीनों एक्टर्स


बता दें कि में इस फिल्म में माधवन ने फरहान और आमिर ने रैंचो का किरदार निभाया था. साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार ने किया था. फिल्म में आमिर, माधवन और शरमन की केमिस्ट्री देखने लायक थी. इसे पहले यह तीनों एक्टर्स फिल्म 'रंग दे बसंती' में एक साथ नजर आए थे.


ये भी पढ़ें





Weight Loss: Janhvi Kapoor का वेट लॉस सीक्रेट आपको फिट रहने में करेगा मदद, जानें उनका Workout और Diet प्लान


Katrina Kaif को अब तक नहीं भूले हैं Salman Khan, सबके सामने कही थी दिल की बात