अक्षरा सिंह के कांवड़ गीत 'कैलाशी' ने मचाया धमाल, youtube पर खूब देखा जा रहा है वीडियो
अक्षरा का भोजपुरी कांवड़ गीत 'कैलाशी' उनके अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. सावन की दूसरी सोमवरी को अक्षरा सिंह ने शिव भक्तों को एक विशेष तोहफा दिया. अक्षरा ने इस सावन पहला कांवड़ गीत 'कैलाशी' के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है, जो रिलीज के साथ ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले अक्षरा के गाने 'इधर आने का नहीं' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने को एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. म्यूजिक अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है. अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा, "यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है. हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं. इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है. इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया. मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं."
अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोड़ों श्रद्घालुओं के लिए दुख भी जताया. उन्होंने हलांकि कहा कि बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे.
बता दें कि अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद से वह कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी फिल्में और सॉन्ग रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म में काम करने से कर दिया था मना, ये थे दो कारण
Yaara Trailer: चार अपराधियों की दोस्ती की कहानी है 'यारा', जबरदस्त एक्शन से भरा है ट्रेलर