बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता पुरी ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. अमृता ने साल 2010 में सोनम कपूर के साथ फिल्म 'आयशा' से अपने फिल्मी करियर का आग़ाज किया था, जिसमें अमृता की अदाकारी की काफी तारीफ भी हुई थी. हालांकि अमृता हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी मगर उनके पिता इस बात के लिए राज़ी नहीं थे. फिल्मों में काम करने के लिए अमृता ने अपने पिता को 2 सालों तक मनाया तब जाकर उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने की मंज़ूरी मिली.





अमृता ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद थियेटर करना शुरू किया. इतना ही नहीं उन्होंने लगभग एक साल तक एड एजेंसी में बतौर राइटर भी काम किया. फिल्म 'आयशा' में अपना डेब्यू करने से पहले अमृता पुरी ने बहुत सी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया. वहीं फिल्म 'आयशा' के बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली और साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'ब्लड मनी' में कुणाल खेमू के साथ काम किया. फिर साल 2013 में अमृता फिल्म 'काई पो छे' में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध और राजकुमार राव के साथ दिखाई दीं. हालांकि इस फिल्म के बाद उनका करियर खास चल नहीं पाया.






फिल्मों के बाद अमृता पुरी ने साल 2015 में टीवी का रुख किया और अनुराग बासु की 'स्टोरीज बाई रविंद्रनाथ टैगोर' सीरीज में काम किया. इसके अलावा अमृता ने कई वेब सीरीज में भी काम किया जिनमें 'पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के', 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'मेड इन हेवेन' जैसी सीरीज़ शामिल हैं. वहीं बात करें अमृता की निजी जिंदगी की तो उन्होंने साल 2017 में इमरुन सेठी से शादी की थी. हालांकि दोनों के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में हैं.