बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है, लेकिन दोनों ने हमेशा इसे गुप्त रखा. हालांकि, अब दोनों कपल ऑफ थिंग्स शो के जरिए अपनी खूबसूरत जिंदगी को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. अब तक दोनों ने अपनी लव स्टोरी और शादी से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं. इन्हीं में से एक किस्सा एक्ट्रेस की सरोगेसी से भी जुड़ा है.
दरअसल, हाल ही में अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी स्ट्रगल पर बात की है और बताया है कि कैसे 4 साल से वह और उनके पति बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे लेकिन एक्ट्रेस कंसीव नहीं कर पा रही थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मां बनने के लिए तमाम चीजों के सहारे लिए और कितने साल बच्चे के लिए तड़पी हैं. अमृता ने बताया कि कंसीव ना हो पाने की वजह से उन्होंने दूसरे ऑप्शन भी देखें. जैसे IUI, सरोगेसी, आईवीएफ, होमियोपैथी, आयुर्वेद.
इस बीच उन्होंने एक हैरान करने वाला खुलासा भी किया और बताया कि दोनों ने कई महिलाओं से बात की और इंटरव्यू लिए जो अपनी कोख में हमारे बच्चे को पालेगी. फिर सरोगेसी प्रोसेस से दोनों गुडन्यूज का इंतजार कर रहे थे. उनके मुताबिक, एक दिन अचानक कॉल आता है कि हमारा बेबी नहीं रहा. सरोगेसी फेल हो गया. फिर हम निराश हो गए और हमने ब्रेक लिया और सोचा कि फिलहाल कुछ नहीं करते हैं. सभी तकनीकों को अपनाने के बाद भी जब दोनों कामयाब नहीं हुए तो कपल ने भगवान के दर पर जाकर मन्नत मांगी.
फिर ऐसे घर आईं खुशियां
जनवरी 2020 में इस सब तनाव से उबरने के लिए हमने वेकेशन प्लान किया. एक हमने नॉर्मल लाइफ शुरू की. फिर अचानक एक दिन मैंने बेबी कंसीव किया. वह कहती हैं, हमारी किस्मत में जो लिखा होता है वहीं मिलता है और हमें भी मिला. कोई आईवीएफ, कोई दवा, कोई चीज रास नहीं आई, लेकिन भगवान का आशीर्वाद था कि 11 मार्च 2020 को हमें अपने प्रेग्नेंट होने का पता चला. मालूम हो कि, 1 नवंबर 2020 को एक्ट्रेस अपने बेटे वीर की मां बनी हैं.
यह भी पढ़ें- क्या मुंजली के किस्से का जल्द होगा दी एंड, प्रिंस नरूला की बात सुन भड़के मुनव्वर और अंजली के फैंस