Coronavirus: लंदन से लौटीं अभिनेत्री और TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती 7 दिन रहेंगी अलग-थलग
मिमि चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी.
चीन के वुहान शहर से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है. भारत में इससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों में देश के 126 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है.
बॉलीवुड के कलाकार भी इस वायरस के संक्रमण से एहतियात बरत रहे हैं. इंग्लैंड से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी.
उन्होंने ऐलान किया कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी. कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमि को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोनावायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमि इंग्लैंड में अपनी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं.
अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें.
जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमि ने कहा, "मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी."
यहां पढ़ें
Coronavirus: अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां ने लोगों को किया जागरूक फिर भी गई ट्रोल, जानें पूरा मामला