बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सुर्खियों में छाई हुई हैं. अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं. अब इन सबके बीच अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक यूजर पर अपना गुस्सा निकाला है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के अर्थी के वीडियो को शेयर कर दिया है जिसके बाद अंकिता उस यूजर पर जमकर बरसीं.





आपको बता दें कि हाल ही में एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'इस वीडियो को मैं शेयर नहीं करना चाहता था मगर इस वजह से कर रहा हूं कि कभी भी अगर बॉलीवुड फिल्मों को देखने का मन करे तो इस चेहरे को याद रखना.' अब इस यूजर के ट्वीट पर अंकिता लोखंडे ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'इस तरह के वीडियोज को शेयर करना बंद करो. हम सभी के लिए इसे देख पाना बहुत मुश्किल है. आपसे रिक्वेस्ट है कि इस वीडियो को अभी डिलीट कर दीजिए. मैं जानती हूं कि आप सभी सुशांत से प्यार करते हैं लेकिन ये कोई तरीका नहीं है सपोर्ट करने का. इस वीडियो को अभी हटा दीजिए.'





वहीं सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनकी बात से सहमति भी जता रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे शुरू से ही सुशांत के केस में न्याय की मांग कर रही हैं. साथ ही वो सुशांत के परिवार के सपोर्ट में भी शुरुआत से खड़ी हैं.