बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) खबरों में बनी हुई हैं. अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपनी एक और खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो सफेद रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर अंकिता का ये नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है साथ ही फैंस उनके इस लुक को सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्ट कर रहे हैं.
ये तो हम सभी जानते हैं कि अंकिता, सुशांत की मौत के बाद से ही उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. साथ ही वो लगातार सुशांत की फैमिली का इस लड़ाई में साथ देती हुई भी दिखाई दे रही हैं. अंकिता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. सफेद साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस खूबसूरत साड़ी में अंकिता का लुक और ज्यादा निखर कर आ रहा है. जैसे ही अंकिता ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही इसपर कमेंट्स की बरसात होने लगी. सोशल मीडिया पर अंकिता का ये नया रूप देखकर कुछ यूजर्स अंकिता की साड़ी को सुशांत के साथ जोड़ रहे हैं.
दरअसल, जब अंकिता और सुशांत रिलेशनशिप में थे तब एक इवेंट में सुशांत और अंकिता पहुंचे थे. उस इवेंट में भी अंकिता सफेद रंग की नेट की साड़ी में दिखाई दी थीं. हालांकि दोनों साड़ियां अलग-अलग हैं. लेकिन फिर भी यूजर्स अंकिता की इस साड़ी को सुशांत से कनेक्ट कर रहे हैं.