नेपोटिज्म के आरोपों से बीच घिरे भट्ट परिवार की सदस्य और बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म मेकर पूजा भट्ट अब अपने परिवार के बचाव में सामने आ गई हैं. पूजा भट्ट ने भाई-भतीजावाद के आरोपों को गिनाते हुए दावा किया है कि फिल्मकारों के परिवार के रूप में उन्होंने हमेशा नए लोगों और बाहरी लोगों का समर्थन किया है.
पूजा ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी समय था जब भट परिवार पर आरोप लगता था कि वो 'सिर्फ नए लोगों के साथ काम करते हैं, सितारों के पीछे नहीं भागते.' पूजा भट्ट ने कई ट्वीट के जरिए से कहा, "मुझे हॉट टॉपिक नेपोटिज्म पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. एक ऐसे परिवार से होने के नाते, जिसने अधिकांशत: नई प्रतिभा-अभिनेताओं, संगीतकारों और टेक्नीशियनंस, बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री को ही लॉन्च किया है, मुझे इस विषय पर हंसी आती है. तथ्य की जानकारी लेने वाले नहीं हैं, हां कल्पना करने वाले बहुत हैं."
इसके अलावा पूजा ने ये भी लिखा, "एक वक्त था जब भट्ट परिवार पर आरोप लगाया गया था कि वे स्थापित अभिनेताओं के खिलाफ कुछ कर रहे हैं और सिर्फ नए कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं, न कि वे सितारों का पीछा करते हैं. और अब वही लोग नेपोटिज्म कार्ड खेल रहे हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले लोग और बिना समझे बोलेंगे." पूजा ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने 'गैंगस्टर' से ही कंगना रनौत को लॉन्च किया.
उन्होंने आगे लिखा, "कंगना रनौत के लिए. वह एक बेहतरीन प्रतिभा हैं, अगर वह प्रतिभावान नहीं होती तो 'गैंगस्टर' में विशेष फिल्म्स द्वारा लॉन्च नहीं की जाती. हां, अनुराग बसु ने उन्हें ढूंढ निकाला था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके नजरिए का समर्थन किया और उन्हें फिल्म में लिया. यह कोई छोटी बात नहीं है, उनके सभी कार्यो के लिए उन्हें शुभकामनाएं."
पूजा ने आगे लिखा, "तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. जिन लोगों ने दशकों से हमारे द्वारा प्रदान की गई स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से फिल्मों में अपना रास्ता खोजा है, वे जानते हैं कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं. और अगर वे भूल गए हैं, तो यह उनकी त्रासदी है. हमारी नहीं। आपका दिन बेहतर हो."