Gauahar Khan New Dance Video:  'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान (Gauahar Khan) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ को शेयर करती रहती हैं और उनके चाहने वाले भी गौहर के हर पोस्ट पर खुलकर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में हाल ही में गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गौहर खान एयरपोर्ट पर मस्ती में भंगड़ा कर रही हैं. आपको बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों वेकेशन पर हैं. वो तुर्की छुट्टियां मनाने गई हैं और वहीं से उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है. 






Gauahar Khan Dance on Airport: गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का पॉपुलर गाना 'Vibe' सुनाई दे रहा है जिसपर गौहर जबरदस्त डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन लिखा, 'जब मैं सफर पर हूं तब अपनी भावनाओं को सही से दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट वाइब! #GoTurkiye @diljitdosanjh मुझे ये गाना बहुत पसंद है'. गौहर ने कुछ समय पहले ही इस वीडियो को पोस्ट किया है और अब तक इसे 28 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 






Gauahar Khan Career: बात करें गौहर खान (Gauahar Khan) के करियर की तो उन्होंने बतौर मॉडल इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके अलावा वो फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में हैंडसम हंक रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो 'गेम', 'इशकजादे', 'बेगम जान' और 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' जैसी कई बड़ी और शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा गौहर, विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म '14 फेरे' में भी दिखी थीं. फिल्हाल गौहर अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.


यह भी पढ़ेंः


Shraddha Kapoor की तरह दिखना है Fit, तो नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत, जानें उनका पूरा Diet Plan


Esha Gupta की Fitness का Secret है योगा, जानते हैं दिन भर में कितना पसीना बहाती हैं एक्ट्रेस?