International Women’s Day: हिना खान ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, ट्रॉफी कलेक्शन दिखाकर मनाया सेल्फ मेड वुमन होने का जश्न
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना 'वुमनिया' सॉन्ग पर लिप सिंक करती दिख रही हैं. इसके साथ ही हिना ने वूमंस डे के मौके पर लोगों को महिलाओं का काम के प्रति ईमानदार रहने का भी संदेश दिया है.
![International Women’s Day: हिना खान ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, ट्रॉफी कलेक्शन दिखाकर मनाया सेल्फ मेड वुमन होने का जश्न Actress Hina Khan shared a special video on the occasion of womens day International Women’s Day: हिना खान ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, ट्रॉफी कलेक्शन दिखाकर मनाया सेल्फ मेड वुमन होने का जश्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06142835/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने वूमंस डे को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना बेहद बोल्ड अंदाज में अपनी जीती हुई ट्रॉफीज दिखा रही हैं. हिना इस वीडियो में 'वुमनिया' सॉन्ग पर लिप सिंक करती दिख रही हैं. इस वीडियो के एक भाग में वह अपनी ट्रॉफियों का एक ग्लास शेल्फ दिखा रही हैं.
हिना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "क्या होता है वुमनिया? एक एक्ट्रेस के नाते मैंने इस गुण को अपनाया है. मैं अब सेल्फ इंडिपेंडेंट हूं और मुझे खुशी है कि मैं हर तरह के किरदार को अपना रही हूं, अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जी रही हूं." हिना ने इसके साथ ही अपने दोस्तों हिना लैड, नीरजा जायसवाल और सोनम शाह को #PepperfryWowWomaniya हैशटैग ट्रेंड फॉलो करने के लिए इन्वाइट किया. हिना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
हमेशा अपने लुक से इंप्रेस कर देती हैं हिना
टीवी के छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में बड़े पर्दे तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान हमेशा अपने लुक से इंप्रेस कर देती हैं. हिना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है. साड़ी हो या फिर मिनी ड्रेस, हर तरह की ड्रेस में हिना खूबसूरत नजर आती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान ब्लू और वाइट ड्रेस में नज़र आ रही हैं. हिना इसमें नेकलाइन ब्रालेट के साथ मिनी स्कर्ट पहने हुई हैं. साथ ही ओवरसाइज्ड जैकेट के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
हिना के अबतक के सफर पर एक नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया. हिना ने 'नागिन 5' में आदि नागिन नागेश्वरी से टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. हिना खान ने बिग बॉस 11 में भी अपना जलवा बिखेरा और वह इस सीजन की पहली रनरअप रहीं. वह खतरों के खिलाड़ी 8 में पहली रनरअप रहीं.
यह भी पढ़ें:
जब पहली मुलाकात में Virat Kohli ने Anushka Sharma से बोल दी थी ऐसी बात, एक्ट्रेस ने कहा था-Excuse Me
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)