Extortion Case में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
Extrotion Case: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया है.
Jacqueline Fernandez News: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया है. जैकलीन के खिलाफ दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज है. सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन का नाम सामने आया है.
200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन केस में ईडी ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया. वह देश के बाहर एक शो के लिए जा रही थीं. हालांकि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है.
ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि ठग ने जैकलीन फर्नांडिस को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे तोहफे भेजे थे. ईडी ने अपनी पहली चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन मामले में मुख्य आरोपी बताया था. जैकलीन फर्नांडिस के अलावा डांसर नोरा फतेही का नाम भी चार्जशीट में शामिल है.
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर शनिवार को संज्ञान लिया था.
एडिशनल सेशन जज प्रवीण सिंह ने अंतिम रिपोर्ट पर नोटिस लिया और ईडी को मामले में सभी आरोपियों को इसकी कॉपी देने का निर्देश दिया. चार्जशीट चंद्रशेखर, पॉल और दीपक रमनानी, प्रदीप रमनानी, कमलेश कोठारी और अवतार सिंह कोचर समेत अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है. अदालत के सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट करीब 7,000 पन्नों की है. सभी आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है.
ये भी पढ़ें