बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को अभिनेत्री जया बच्चन ने लगाई फटकार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिछले तीन महीनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने का मुद्दा उठाया.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिछले तीन महीनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने का मुद्दा उठाया. बच्चन ने सरकार से फिल्म उद्योग के सदस्यों को लगातार कोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को नाम और प्रसिद्धि मिली है, उनमें से कुछ ने इसे 'गटर' कहा है.' उन्होंने लोगों का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें इंटस्ट्री को इस तरह बदनाम नहीं करना चाहिए. ये फिल्म उद्योग ही है जिसने कई लोगों को नाम और प्रसिद्धि दी. मुट्ठी भर लोगों द्वारा कुछ चीजों के लिए इंडस्ट्री को लगातार बदनाम करने की प्रक्रिया चलती रही है.
Just because there are few people, you cannot tarnish the image of the entire Industry. The Entertainment industry brings international name and recognition also :Jaya Bachchan in Rajya Sabha pic.twitter.com/5sdKtleg1z
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 15, 2020
जया बच्चन ने आगे कहा कि, इंडस्ट्री कई अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को रोजगार देती है और इंडस्ट्री के कुछ लोग तो सबसे अधिक टैक्स देने वालों में शुमार है. अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया और मीडिया पर हो रही टिप्पणियों से भी व्यथित हैं.
आपतो बता दें, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से फिल्म बिरादरी में भाई-भतीजावाद, इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे पर खासी बहस चल रही है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के अपने सहयोगियों पर लगातार तीखे हमले किए हैं.