एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर शेयर की पोस्ट, कही ये बड़ी बात
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपनी पोस्ट के जरिए मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर अवेयरनेस बढ़ाई है. मासिक धर्म के प्रति सोसाइटी के टैबू को समझाते हुए लिखी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि हाइजीन बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है.
![एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर शेयर की पोस्ट, कही ये बड़ी बात Actress Jennifer Winget shares post about menstrual hygiene, said this big thing एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर शेयर की पोस्ट, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/f97f95211e5c0c2445ab2f4363b067c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपनी हथेली पर रेड डोट की मासिक धर्म का संकेत देने वाली फोटो पोस्ट की है. जेनिफर ने अपनी पोस्ट के जरिए मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर अवेयरनेस बढ़ाई है. उन्होंने अपनी पोस्ट मे बताया है कि मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है.
जेनिफर विंगेट ने मासिक धर्म के प्रति सोसाइटी के टैबू को समझाते हुए एक पोस्ट लिखी और यह भी बताया कि कैसे कोविड-19 का भी मुकाबला करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने पोस्ट में लिखा "समय कठिन है, अपनी आवाज को बुलंद करें. #reddotchallenge पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस असामान्य साल में खुद की देखभाल करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखने के साथ ही दूसरों का भी ख्याल रखना है, क्योंकि हम कोविड -19 का मुकाबला कर रहे हैं. "
मासिक धर्म के स्टिग्मा को करें खत्म
जेनिफर ने आगे लिखा "मैं @post.for.change @unicefindia @diipakhosla के साथ खड़ी हूं और प्रतिज्ञा करती हूं कि मैं सेफ रहूंगी और सुनिश्चित करूंगी कि दूसरे लोग भी सेफ रहें. आज से 28 मई तक लड़कियों की सुरक्षा के लिए मेरे साथ खड़े रहें. मासिक धर्म वाले स्टिग्मा या शर्म को खत्म करें. इस पहल को मास्क में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लेकर और अपनी हथेली पर रेड डॉट के साथ आगे बढ़ाएं."
कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं जेनिफर
जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटीज में से एक हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो 35 वर्षीय एक्ट्रेस ने कसौटी जिंदगी की, दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेहद और बेहद 2 जैसे टीवी शो में काम किया है. जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी और बाद में दोनों का तलाक हो गया.
यह भी पढ़ें
सीने में दर्द के बाद हुई अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी, फिलहाल फरमा रहे हैं आराम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)