बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में बीएमसी (BMC) ने कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस तहस-नहस कर दिया है जिसके बाद कंगना का गुस्सा सातवें आसमान पर है. अब बीएमसी की कार्यवाही के एक हफ्ते बाद कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.





आपको बता दें कि कंगना ने ट्विटर पर लगातार 4 ट्वीट शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने अपने ऑफिस को तोड़ने वाली घटना को बलात्कार का नाम दिया है. कंगना ने एक ट्वीट में अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, न जाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीएटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं.'





वहीं कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा,यह बलात्कार नहीं?'





इसके अलावा कंगना ने तीसरे ट्वीट में लिखा- 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में, यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?'





और चौथे ट्वीट में कंगना ने पोस्ट किया- 'ये बलात्कार है मेरे सपनों का, मेरे हौंसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का'.


आपको बता दें कि 9 सितंबर को बीएमसी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली हिल स्थित ऑफिस को अवैध निर्माण के चलते तोडा दिया था. उस दौरान बीएमसी की टीम ने लगभग 2 घंटे तक हथौडे, जेसीबी मशीन और क्रेन से कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की. वहीं कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है. अब 22 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी. सूत्रों के मुताबिक इस तोड़ फोड़ में कंगना को 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.