बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं. वह हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती ही रहती हैं. उनके हर ट्वीट पर काफी विवाद भी होगा है. फिलहाल कंगना अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बता दें कि अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट में बॉलीवुड की क्वीन ने पुराने समय में महिलाओं के पहनावे को सम्मानजनत बताते हुए इसे आज की एचीवर महिलाओं के पहनावे से कंपेयर किया है. वहीं कुछ लोग कंगना के इस ट्वीट को हाल ही में रिलीज हुए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कॉन्ट्रोवर्सियल जिंस के एड पर निशाना मान रहे हैं. जबकि कंगना ने अपनी पोस्ट में किसी के नाम का जिक्र नही किया है.
कंगना ने अपने ट्वीट में प्राचीन महिलाओं की प्रशंसा की
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ प्राचीन महिलाओं की प्रशंसा में ये ट्वीट है, जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया बल्कि अपनी पूरी सभ्यता, संस्कृतियों और राष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व किया है. आज में समय में ऐसे एचीवर्स की तस्वीरें क्लिक की जाती हैं तो वे फटी हुई अमेरिकी जिंस और पोछे जैसे ब्लाउज में नजर आती हैं, जो अमेरिकी मार्केटिंग के अलावा किसी का भी प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.’
कंगना ने अपने इस पोस्ट के साथ तीन प्राचीन समय की महिलाओं की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर के ऊपर लिखा है क्या आप इन्हें जानते हैं? ये तीन महिलाएं भारत, जापान और सीरिया की बताई गई हैं. कंगना ने अपने इस ट्वीट में ये जानकारी भी दी है कि तस्वीरों में नजर आ रही महिलाओं ने अपने परंपरागत आउटफिट में 1885 में ये फोटोशूट कराया था और ये तीनों पहली लाइसेंसधारी महिला डॉक्टर हैं.
कंगना के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. कई लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं तो वही कुछ विरोध भी कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि कंगना ने ये ट्वीट दीपिका के लेटेस्ट जींस के एड पर निशाना साधते हुए किया है.
ये भी पढ़ें
किस्सा: जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज होकर नशे में धुत Dharmendra ने कर दी थी ऐसी हरकत