बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कई फिल्मों में अपने डांस का हुनर दिखाया है. जब-जब मलाइका स्टेज पर थिरकती हैं, तब-तब उनके फैंस की सांसें थम सी जाती हैं. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि मलाइका एक डांस रिएलिटी शो की जज भी रह चुकी हैं. पिछले साल इसी शो के फिनाले पर ना सिर्फ कंटेस्टेंट ने अपना जलवा दिखाया बल्कि गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
दर्शकों को मलाइका अरोड़ा का परफॉर्मेंस बेहद पसंद आया. मलाइका अरोड़ा के इसी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका अपने सुपरहिट गाने 'छैया-छैया' पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में मलाइका बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस मूव्स देखकर वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखता ही रहा. आप भी देखें मलाइका का ये अवतार.
इसके अलावा बात करें मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में तो वो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. दोनों को फिल्मी पार्टीज और इवेंट्स में साथ में देखा जाना अब आम बात हो गई है. इसके अलावा मलाइका और अर्जुन सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः
बड़ी दिलचस्प थी Vindu और Farah की प्रेम कहानी, Tabu ने करवाई थी पहली मुलाकात