मलाइका अरोड़ा ने Funny Meme के जरिए समझाया, कैसे Coronavirus ने बदला लोगों का फैशन
मलाइका अरोड़ा ने कोरोनवायरस को लेकर एक Meme अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. मलाइका का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मलाइका ने अपने इस पोस्ट में समझाया है कि कैसे कोरोना वायरस के डर ने लोगों का स्टाइल बदल दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा भारत समेत दुनिया भर के देशों में बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर उथल-पुथल मचा दी क्योंकि यह एक देश से दूसरे देश में फैलता जा रहा है. सभी देश इससे बचने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कोरोनो वायरस को लेकर Memes देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइक अरोड़ा ने भी कोरोना वायरस से जुड़ा एक Funny Meme शेयर किया है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल मलाइका अरोड़ा ने एक फोटो कोलाज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उनके द्वारा शेयर किए एक फोटो में उन्होंने 2019 का एयरपोर्ट फैशन दिखाया, जिसमें एक महिला को बिना किसी मास्क या कवर के आसानी से चलते देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में मलाइका ने 2020 का एयरपोर्ट फैशन दिखाया, जिसमें एक लड़की को सर से पैर तक कवर किए देखा जा सकता है. मलाइका का ये पोस्ट लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
कोरोनावायरस के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी पेरिस फैशन वीक का travelling का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोनवायरस का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्टेट लेवल का टास्क फोर्स बनाया है.
बता दें कि मलाइका सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन से अधिक है. मलाइका अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं.
ये भी पढ़ें: