Mandira Bedi Gets Brutally Trolled: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर मंदिरा बेदी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस की फिटनेस का हर कोई कायल है. मंदिरा कई बार अपने लुक्स के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. वहीं एक बार फिर से उनकी एक फोटो चर्चा में है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है.
दरअसल मंदिरा बेदी ने अपने दोस्त के साथ पूल में मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. दोस्त के जन्मदिन पर मंदिरा ने ये फोटो शेयर की थी जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो आदि. ये तस्वीर सब कुछ बयां कर रही है कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते, हम एक दूसरे को कब से जानते हैं और मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं. तुम्हें प्यार और बहुत सफलता मिले, लव यू.’
मंदिरा के इसी पोस्ट को लेकर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अभी तो इनके पति की मौत हुई थी और ये दुखी थीं.
बता दें पिछले साल मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. मंदिरा खुद को इस गम से बाहर निकालने की पूरी कोशिश में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: