Mandira Bedi ने बेटी के जन्मदिन के मौके पर लिखा भावुक कर देने वाला नोट, आप भी पढ़िए
Mandira Bedi Daughter Birthday: आज यानी 28 जुलाई को नन्ही तारा का पांचवा जन्मदिन है. तारा ने अपने नए परिवार के साथ एक साल पूरा कर लिया है.

Mandira Bedi Daughter Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और उनके दिवंगत पति राज कौशल ने पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के बीच एक चार साल की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है. आज यानी 28 जुलाई नन्ही तारा का पांचवा जन्मदिन है. तारा ने अपने नए परिवार के साथ एक साल पूरा कर लिया है. सोशल मीडिया पर मंदिरा ने तारा के साथ मनमोहक फोटो साझा की है. साथ ही अपने दिवंगत पति राज कौशल की पारिवारिक फोटो भी फैन्स के साथ साझा की है. फोटो में साफ देखा जा रहा है कि तारा अपने नए परिवार के साथ प्यार भरे रिश्ते दिखा रही हैं.
View this post on Instagram
मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ‘28 जुलाई! आज तुमको हमारे जीवन में आए हुए एक साल हो गया है. प्यारी प्यारी तारा.. और इसलिए हम आज आपका जन्मदिन मना रहे हैं. यह आपका 5वां जन्मदिन है, मेरे बच्चे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सभी फैन्स बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. फोटो की बात करें तो तारा मंदिरा बेदी, और अपने भाई और पिता के साथ नज़र आ रही हैं. ज्यादातर फोटोज में तारा अपनी मां मंदिरा के साथ दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में तारा अपनी पूरी फैमिली के साथ कैमरे में पोज देती दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया था. राज कौशल की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. मंदिरा बेदी पति के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपने पति को याद करते हुए पोस्ट या नोट शेयर करती दिखाई देती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज और मंदिरा ने 14 फरवरी साल 1999 को शादी की थी. अपनी शादी के 12 साल बाद साल 2011 में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वीर कौशल को जन्म दिया था.
Mandira Bedi News: पति के निधन से दुखी मंदिरा बेदी ने पॉजिटव नोट के साथ की नए सप्ताह की शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

