शादी से पहले बूढ़े शख्स के साथ लिव इन में रहने की खबरों पर मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
मोनालिसा ने अपने से ज्यादा उम्र के शख्स के साथ शादी से पहले लिव इन में रहने की खबरों का खंडन किया है.उनका कहना है कि पहले तो उन्होंने इस खबर को मजाक में उड़ा दिया मगर अब उन्हें डर सता रहा है.
![शादी से पहले बूढ़े शख्स के साथ लिव इन में रहने की खबरों पर मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात Actress Monalisa refueses of being in a live-in relationship with an older man शादी से पहले बूढ़े शख्स के साथ लिव इन में रहने की खबरों पर मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12054410/monalisa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अदाकारा मोनालिसा इन दिनों अपने बारे में फैली खबरों से दुखी हैं. ये खबर उनके दिमाग में जगह बना चुकी है. कहा जा रहा है कि अदाकारा अपने से ज्यादा उम्र के शख्स के साथ शादी से पहले लिव इन में रहती थीं. जब उन तक ये बात पहुंची तो उन्होंने ने इसका खंडन किया.
विक्रांत से शादी करने से पहले दूसरे शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोनालिसा ने एक वेबसाइट से कहा, “मैं रिपोर्ट पढ़ने के बाद बिल्कुल परेशान हो गई थी. कोई कैसे इस तरह की खबर बिना मुझसे बात किए लिख सकता है?” उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप की खबर के बारे में विक्रांत ने बताया. उस वक्त दोनों ने इसे हंसी में उड़ा दिया मगर अब उनके लिए दिमाग से हटाना मुश्किल हो रहा है.
मोनालिसा को किस बात का सता रहा डर?
उन्हें डर है कि कहीं उनके फैंस इस पर विश्वास ना करने लगें. मोनालिसा ने कहा, “मैं विक्रांत जैसा पार्टनर पाकर अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं जो मुझे समझता है. मगर मुझे उन जोड़ों की चिंता है, जो ऐसी समस्याओं का सामना करने में परिपक्व नहीं हैं.” उनका कहना है कि इससे उनका रिलेशनशिप खराब हो सकता है.
'नजर' में डायन के किरदार से बटोरी लोकप्रियता
मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं. उनके खाते में कई हिट भोजपुरी फिल्मों की फेहरिस्त है. इसके अलावा मोनालिसा बिग बॉस सीजन 10 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभाकर उन्होंने लोकप्रियता की ऊंची छलांग लगाई.
लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए थे. एक वीडियो में उन्हें पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ डांस करते हुए देखा गया था. इसके अलावा भी उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये भी पढें:
अनुपम खेर ने घर पर भाई राजू से लिया हेयरकट, VIDEO शेयर कर बालों को लेकर लिखी ये बात
वरुण धवन ने कोरोना वायरस से जुड़ा फिल्म कुली नं. 1 का पोस्टर किया जारी, यहां देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)