शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं Moon Moon Sen, पढ़िए पहली ही फिल्म में इन्होंने ऐसा क्या किया था जो मच गया था तहलका
एक्ट्रेस की शादी शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले भारत देव वर्मा से हुई थी. शादी के बाद मुनमुन सेन ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदर बाहर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस मुनमुन सेन(Moon Moon Sen) ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बांग्ला समेत कई रीजनल सिनेमा की फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं. साल 1954 में कलकत्ता के एक बेहद अमीर परिवार में जन्मीं मुनमुन सेन के पिता दीबानाथ सेन एक बड़े व्यापारी थे वहीं उनकी मां सुचित्रा सेन जानी मानी एक्ट्रेस थीं. मुनमुन सेन के दादाजी के बारे में बताते हैं कि वो त्रिपुरा सरकार में मंत्री हुआ करते थे. अच्छे खासे फैमिली बैकग्राउंड के साथ ही मुनमुन सेन की एजुकेशन भी काफी हाई फाई रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की पढ़ाई शिलांग समेत कलकत्ता और लंदन में हुई थी.
आपको बता दें कि मुनमुन सेन ने शादी के बाद फिल्मों में कदम रखा था. एक्ट्रेस की शादी शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले भारत देव वर्मा से हुई थी. शादी के बाद मुनमुन सेन ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदर बाहर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में मुनमुन के साथ जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. आपको बता दें कि मुनमुन सेन ने 80 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म में इतने ज्यादा बोल्ड सीन्स दिए थे कि चारों तरफ तहलका मच गया था.
राजघराने की बहू द्वारा इतने बोल्ड सीन्स देने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. फिल्म में मुनमुन सेन ऑनस्क्रीन बिकिनी में नज़र आई थीं जो उन दिनों एक बड़ी बात हुआ करती थी. आपको बता दें कि मुनमुन सेन की दो बेटियां रिया सेन और रायमा सेन हैं और दोनों ही बॉलीवुड में सक्रिय हैं. वहीं, मुनमुन सेन फिल्मों के साथ ही पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव रहीं हैं और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सांसद तक रह चुकी हैं.