बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने काम में वेराइटी चाहती हैं और इसलिए वह वह नहीं चाहती हैं कि वे एक ही टाइप के रोल में पर्दे पर नजर आएं. जर्सी, तूफान, आंख मिचोली, पिप्पा और तमिल फिल्म थडम की हिंदी रीमेक जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर रही मृणाल ठाकुर अपने करियर ग्राफ के साथ संतुष्ट है.
डिफरेंट टाइप के रोल प्ले करना चाहती हैं
वह कहती हैं कि अगर फिल्म में वह अपने रोल को प्ले करने में कोई इंटरेस्ट नहीं लें और रोल चैलेंजिंग भी न हो तो वह कभी भी अपनी परफारमेंस से ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर सकती हैं. इसलिए वह चाहती हैं कि दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने के लिए वह डिफरेंट टाइप के रोल की ही तलाश करती हैं. वह यह भी कहती हैं कि उनके लिए ये भी जरूरी होता है कि वह किसके साथ काम कर रही हैं.
मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्में जर्सी और तूफान दोनों स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में हैं, वहीं पिप्पा एक वॉर बेस्ड फिल्म है जबकि आंख मिचोली एक कॉमेडी है और थडम, एक एक्शन थ्रिलर है. इन प्रोजेक्ट्स में वह इंटेंस रोल प्ले करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं वह आंख मिचोली में कॉमेडी करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
दूसरे एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग करती हैं ऑब्जर्व
वह कहती हैं कि, ‘ मैने कभी कॉमेडी नहीं की है. बहुत से एक्टर के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है. एक अच्छे कॉमिक टाइमिंग के लिए ऑब्जर्वेशन बेहद जरूरी है और मैं इसके लिए पूरी कोशिश कर रही हूं. मैं दूसरे एक्टर की कॉमिक टाइमिंग ऑब्जर्व कर सीखने की कोशिश कर रही हूं.’
मृणाल ठाकुर बताती है कि जब वह छोटी थी तो वह कॉमेडी काफी पसंद किया करती थीं उन्होंने काफी इंडियन और इंटरनेश्नल कॉमेडी फिल्में देखी हैं.अब जब वह खुद बॉलीवुड में काम कर रही हैं तो उनका मंत्रा अब भी काम को मस्ती की तरह करना ही है और यह ऑनस्क्रीन पर भी नजर आता है.
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने बनाया नया रिकॉर्ड, महज 10 दिन में पूरी की 'धमाका' की शूटिंग