Bhabhiji Ghar Par Hain में 'गोरी मेम' का किरदार निभाएंगी नेहा पेंडसे, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
हम सभी जानते हैं कि हाल ही में एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने टीवी का पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) छोड़ा है.
![Bhabhiji Ghar Par Hain में 'गोरी मेम' का किरदार निभाएंगी नेहा पेंडसे, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई Actress Neha Pendse will NOT replace Saumya Tandon in Bhabhiji Ghar Par Hai Bhabhiji Ghar Par Hain में 'गोरी मेम' का किरदार निभाएंगी नेहा पेंडसे, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26023643/neha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने टीवी का पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) छोड़ा है जिसमें वो 'अनीता भाभी' उर्फ 'गोरी मेम' का किरदार निभाया करती थी. 21 अगस्त को 'भाभीजी घर पर हैं' के सेट पर सौम्या का आखिरी दिन था. तब से अब तक किसी दूसरी एक्ट्रेस का नाम इस किरदार के लिए सामने नहीं आया था लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो में अनीता भाभी के किरदार के लिए मेकर्स नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को कास्ट करना चाहते हैं. नेहा पेंडसे कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ मशहूर टीवी शो 'मे आई कम इन मैडम' में काम कर चुकी हैं. साथ ही वो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में भी दिखाई दे चुकी हैं.
वहीं जब इस बारे में नेहा से पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को महज़ एक अफवाह बताया. नेहा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा- 'अब तक मुझे 'भाभी जी घर पर है' की टीम की तरफ से कोई कॉल नहीं आया है. ये खबर बिल्कुल गतल है मैं इस शो में सौम्या टंडन को रिप्लेस नहीं कर रही हूं.'
View this post on InstagramTo somber evenings ???? ???? .. hope everyone is home and safe ???? Wearing @shopmulmul
वैसे नेहा पेंडसे से पहले 'भाभी जी घर पर हैं' के लिए शेफाली जरीवाला का नाम भी सामने आया था. लेकिन वो भी अफवाह ही निकली. आपको बता दें कि सौम्या टंडन 'भाभी जी घर पर हैं' में पिछले 5 सालों से अनीता भाभी का किरदार निभा रही थी. सौम्या के बाद इस शो में गुलफाम कली का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी ने शो को अलविदा कह दिया है. खबर है कि फाल्गुनी को एक बड़ा मराठी शो मिल गया है जिसकी वजह से उन्होंने 'भाभी जी घर पर हैं' से अलग होने का फैसला किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)