(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'निम्मी' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें उनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें
Actress Nimmi: 'जिया बेकरार है'. 'हमसे मिले तुम' और 'तिरछी नजर है पतली कमर है' गीत को जिन लोगों ने सुना है वे एक्ट्रेस 'निम्मी' के नाम से जरुर वाकिफ होंगे. मोहब्बत की नगर आगरा में पैदा हुई निम्मी कैसे बॉलीवुड की स्टार बन गईं, आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें-
Bollywood Kisse: बॉलीवुड मशहूर एक्टे्रस निम्मी का 25 मार्च को मुंबई में निधन हो गया है. वे 88 वर्ष की थीं. अपने जमाने में निम्मी की गिनती स्टार अभिनेत्रियों की जाती थी. उन्होंने दिलीप कुमार, राज कपूर जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ एक से बड़कर एक कई सुपर हिट फिल्में दीं. ब्लैक व्हाइट दौर में हर बड़ा एक्टर उनके साथ फिल्म करने के लिए बेताब रहता था. निम्मी को सबसे पहला ब्रेक शोमैन राज कपूर ने अपनी फिल्म 'बरसात' से दिया.
काका हाथरसी ने लिखी जब कविता
निम्मी की अदाकारी की लोकप्रियता का अदांजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उस दौर में होने वाले कवि सम्मेलनों में कवि उनकी खूबसूरती पर कविताएं लिखकर सुनाया करते थे. प्रसिद्ध हस्यकवि काका हाथरासी ने एक बार निम्मी पर एक कविता जब मुंबई के एक कवि सम्मेलन में सुनाई तो मशहूर एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने उनकी तारीफ की.
अपने दौर की थीं स्टार एक्ट्रेस
उस दौर में इस बात की चर्चा मुंबई में आम थी कि निम्मी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी शर्ताें पर फिल्मों में काम करती हैं. कोई भी निर्देशक निम्मी से वह सीन नहीं करा सकता था जो अश्लीता और मर्यादा के दायरे से बाहर हो. शायद इसी कारण से बॉलीवुड में उन्हें अधिक फिल्मों में काम करने का अवसर नहीं मिला. निम्मी ने अपना फिल्मी करियर में महज 39 फिल्में ही कीं. 50 और 60 के दशक में उनकी गिनती स्टार अभिनेत्रियों में की जाती थी.
आगरा में जन्मी थी निम्मी
निम्मी का पूरा नाम नवाब बानो था. निम्मी का जन्म आगरा में हुआ था. उनकी मां का नाम वहीदन था जो एक मशहूर सिंगर थी. निम्मी की मां महबूब स्टूडियो से जुड़ी थीं. महबूब स्टूडियो में ही राज कपूर ने निम्मी को पहली बार देखा था. उनकी खूबसूरती को देखकर राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म 'बरसात' में काम करने के लिए कहा. लेकिन इसके लिए उन्होंने निर्देशक महबूब से स्वीकृति मांगी. निम्मी को एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं आता था लेकिन उनके गुरु बने राज कपूर, जिन्होंने निम्मी को एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं.
दिलीप कुमार के साथ की फिल्में
दिलीप कुमार के साथ भी निम्मी ने कई फिल्मों में काम किया. निम्मी ने दिलीप साहब के साथ फिल्म आन की. जोकि भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्म थी. जिसे उस जमाने में भारत और विदेशों में एक साथ रिलीज किया गया था.