'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma' की एक्ट्रेस ने कहा- उम्र को सिर्फ महिला एक्टर्स के साथ ही जोड़ा जाता है
एक्ट्रेस सुनयना फौजदार ने कहा कि एक महिला एक्टर की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती हैं, वैसे-वैसे उन्हें मेन रोल मिलने बंद हो जाते हैं.
टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनयना फौजदार विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखना पसंद करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उन चीजों पर खुलकर बात की, जिनसे महिला एक्टर को गुजरना पड़ता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनयना ने कहा कि फिल्म मेंकिंग में बड़ा बदलाव आया है. इन दिनों महिलाएं वेब शोज में ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं जो कि दूसरी महिलाओं को सशक्त करती हैं. लेकिन इसके बावजूद एज फेक्टर सिर्फ महिला कलाकारों के साथ ही जुड़ा होता है. एक महिला एक्टर की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती हैं, वैसे-वैसे उन्हें मेन रोल मिलने बंद हो जाते हैं. इसके लिए मुझे लगता है कि हम सभी को हॉलीवुड से प्रेरणा लेनी चाहिए.
सुनयना आगे कहती हैं कि बॉलीवुड में पुरुष एक्टर यंग लड़की के साथ रोमांस कर सकते हैं, लेकिन महिला केवल मां या दादी-नानी के किरदार में नजर आएंगी क्योंकि वह उम्र में बड़ी है. हम सभी को इसमें बदलाव करने की जरूरत है. हालांकि, कई महिला केंद्रित फिल्में भी बन रही हैं जो कि इंडस्ट्री के लिए एक पॉजिटिव शिफ्ट है.
यह भी पढ़ें:
'A Thursday' में Neha Dhupia निभाएंगी पुलिस अधिकारी का किरदार, सामन आया फर्स्ट लुक