एक्ट्रेस पायल घोष ने एक दिन पहले फिल्मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.  जिसके बाद आज शाम को पा.ल अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी. कंगना रनौत ने पायल घोष का समर्थन किया और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने अनुराग की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया. वहीं, एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अनुराग का समर्थन किया और उन्हें फेमिनिस्ट बताया. इन सब के बीच पायल अनुराग के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाने का मन बना लिया है.


एक्ट्रेस पायल घोष मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगी. पायल अपने वकील के साथ मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में जाकर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी. इससे पहले पायल ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी मदद मांगी है.


यहां देखिए पायल घोष का ट्वीट-





प्रधानमंत्री से मांगी मदद


पायल ने अपने इस ट्वीट में लिखा,"अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बुरा व्यवहार किया. प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी जी कृप्या इस पर एक्शन लीजिए और देश को इस शख्स के पीछे छिपा शैतान दिखाएं. मैं जानती हूं कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं. कृप्या मदद कीजिए." पायल के इन आरोप पर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है. अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.


अनुराग ने दिया जवाब


अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, "क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं. बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियाँ की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है , वो भी क़बूलता हूँ. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों."


सुशांत सिंह केस: ...ताकि जांच आखिरी मुकाम पर पहुंचे, आज से सात दिनों के लिए मुंबई जाएगी CBI टीम