Pooja Gor का हुआ ब्वॉयफ्रेंड Raj Singh Arora से ब्रेकअप, बोलीं-कठिन फैसले लेने में वक्त लगता है
पूजा ने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की है जिसमें वह लिखती हैं कि, ‘साल 2020 काफी बदलावों भरा रहा. यह कुछ अच्छा तो कुछ ख़राब था.

एक्ट्रेस पूजा गौर का ब्रेकअप हो गया है. पूजा ने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से ब्रेकअप हो गया है और अब दोनों के रास्ते जुदा हो चुके हैं.
पूजा ने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की है जिसमें वह लिखती हैं कि, ‘साल 2020 काफी बदलावों भरा रहा. यह कुछ अच्छा तो कुछ ख़राब था. मेरे और राज के रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार कई सारी अफवाहें सुनने को मिल रहीं थीं. कठिन डिसीजन्स को समझने में अक्सर कुछ समय लगता है. इसलिए, ऐसे डिसीजन्स के बारे में बात करने से पहले मैं कुछ समय लेना चाहती थी.’
View this post on Instagram
पूजा आगे लिखती हैं कि, ‘'राज और मैने अलग होने का निर्णय लिया है. भले ही ज़िन्दगी हमें किसी भी मोड़ पर ले जाए लेकिन जो प्यार और रेस्पेक्ट हमारे दिल में एक-दूसरे के प्रति है वह हमेशा बना रहेगा. मैं हमेशा राज के लिए अच्छा ही सोचूंगी क्यूंकि उसका मेरी लाइफ पर गहरा प्रभाव है. मैं हमेशा उसकी आभारी रहूंगी. हम हमेशा एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे और यह बात कभी नहीं बदलने वाली है. यह सब कहने के लिए मुझे काफी समय और हिम्मत दोनों लगे हैं और अभी के लिए मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी. हमारी प्राइवेसी को समझने और रेस्पेक्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

