Miss World 2000 : निकल गया था प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस का टेप, इस तरह संभाली थी सिचुएशन
पीपुल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि किस तरह उनकी लाइफ के सबसे बड़े इवेंट में वह अनकम्फर्टेबल रहीं और कैसे उन्होंने बिगड़ती सिचुएशन को संभाला.
![Miss World 2000 : निकल गया था प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस का टेप, इस तरह संभाली थी सिचुएशन Actress priyanka chopra most uncomfortable moments during miss world concert in 2000 and met gala in 2018 Miss World 2000 : निकल गया था प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस का टेप, इस तरह संभाली थी सिचुएशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07034839/priyanka-chopra.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय कर चुकी प्रियंका स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी ज़िंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर कुछ ऐसा हुई था जिससे वो काफी नर्वस और अनकम्फर्टेबल हो गई थीं लेकिन फिर उन्होंने अपनी समझदारी से सिचुएशन संभाल ली.
मिस वर्ल्ड कॉन्सर्ट पर हुआ था कुछ ऐसा
पीपुल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि किस तरह उनकी लाइफ के सबसे बड़े इवेंट में अनकम्फर्टेबल रहीं। और कैसे उन्होंने बिगड़ती सिचुएशन को संभाला. उन्होंने कहा था- ‘मैं बहुत स्ट्रेस में थी। इवेंट के आखिर में ड्रेस का पूरा टेप निकल गया था। जब मैं वॉक कर रही थी तो नमस्ते ही करती रही। लोग सोच रहे थे कि मैं नमस्ते कर रही थी लेकिन मैं ड्रेस को पकड़े थी।’
मेट गाला में भी आया था ऑकवर्ड मूमेंट
सिर्फ 2000 में ही नहीं बल्कि साल 2018 में हुए मेट गाला इवेंट में भी प्रियंका को ऐसे ही एक और अनुभव का सामना करना पड़ा. जब रॉल्फ लॉरेन का उन्होंने ड्रेस पहना। प्रियंका बताती हैं- वह रॉल्फ लॉरेन का ब्लड रेड ड्रेस था। जिसमें गोल्डन हेड गियर था। लेकिन उस ड्रेस के अंदर जो कोर्सेट था, मैं उसमें सांस नहीं ले पा रही थी। मुझे लग रहा था कि वह मेरी पसलियों को दबा रहा था। डिनर के समय उसे पहने हुए बैठना सबसे मुश्किल था। जाहिर था मैं उस रात कुछ भी ढंग से नहीं खा सकी थी।
अमेरिका में मनाया करवा चौथ
इस वक्त प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में हैं. जहां उन्होंने पति निक जोनस की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा. उनकी प्यारी सी तस्वीर सामने आई थी. हालांकि इससे पहले वो मैट्रिक्स 4 की शूटिंग के लिए जर्मनी में थीं। जिसमें कीनू रीव्स लीड रोल में हैं हालांकि प्रियंका का क्या रोल है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वही जल्द ही प्रियंका बॉलीवुड मूवी व्हाइट टाइगर में नज़र आएंगी. जिसे रमिन बहरानी डायरेक्ट करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)