बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) पिछले साल डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' में बतौर गेस्ट पहुंची थी. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने रेखा के गानों पर जमकर डांस किया. हमेशा की तरह यहां रेखा खूबसूरत साड़ी और हैवी ज्वैलरी में नजर आईं. रेखा और अमिताभ (Amitabh Bachchan) एक जमाने से एक-दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हुआ करते थे. वहीं 'सुपर डांसर' के सेट पर भी रेखा, अमिताभ बच्चन को याद करना नहीं भूलीं.



जब 'सुपर डांसर' के कंटेस्टेंट ने उनकी फिल्म 'सुहाग' के गाने 'हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम' पर डांस किया तो शो के होस्ट ने रेखा को कहा कि हम इस गाने को आपकी वजह से जानते हैं, ये सुनकर रेखा ने बिना अमिताभ बच्चन का नाम लिए कहा, 'सिर्फ मेरी वजह से जानते हैं?' एंकर कुछ और बोलता उससे पहले ही रेखा ने कह दिया, 'बस आगे मत बोलिए...'


आपको बता दें कि ये गाना 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'सुहाग' का था, जिसमें रेखा के साथ अमिताभ बच्चन ने अहम रोल निभाया था. वहीं बच्चों ने इस गाने पर परफॉर्म किया तो रेखा इस फिल्म की शूटिंग की यादों में खो गईं.


रेखा ने बताया, 'ये गाना फिल्म 'सुहाग' का है. इस गाने की शूटिंग 1 हफ्ते तक रात में हुई थी. मैं तो सुबह 5 बजे उठने वाली इंसान हूं, इसीलिए मुझे शूटिंग के वक्त रात को नींद आती थी. मैं सेट पर देवी मां की मूर्ति के पीछे सो जाया करती थी और बोल देती थी कि मुझे शॉट से 5 मिनट पहले बुला लें.'