हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए मशहूर संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया. कोरोना महामारी के कारण वह अपने जन्मदिन भव्य पार्टी नहीं दे पाईं, लेकिन उन्होंने अपने पिता के साथ इस खास दिन को मनाया, जिसके लिए वह बहुत खुश हैं. अभिनेत्री संगीता ने इंस्टाग्राम पर केक काटते हुए एक वीडियो साझा किया.


इस वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में अभिनेत्री संगीता केक काटती हुई नजर आ रही हैं. उनके पिता को अभिनेत्री के साथ बैठे देखा गया. इस वीडियो में, अभिनेत्री के पिता बेटी के लिए जन्मदिन मुबारक गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. संगीता ने इस पल को बहुत ही अनमोल बताया है. उसने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''और मेरे जन्मदिन का जश्न शुरू हो गया है. मेरे प्यारे पिता ने मेरे लिए एक सुंदर गीत गाया.''



यूलिया वंतूर ने भी अभिनेत्री के इस विशेष वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने संगीता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.


अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था. तब से, अभिनेत्री कई विज्ञापनों में दिखाई दीं. वर्ष 1980 में, वह मिस इंडिया की विजेता भी थीं. हालांकि, संगीता के बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'कातिल' से हुई. उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'त्रिदेव' में मुख्य भूमिका में देखा गया था. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. फिलहाल, अभिनेत्री फ़िल्मी दुनिया से दूर रहती है.





यहां पढ़ें
'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडर की हेयर ड्रेसर को कोरोना, अभिनेत्री को लेकर मेकर्स ने लिया ये फैसला

सुशांत सिंह राजपूत के न होने पर इमोशनल हुईं रश्मि देसाई, कहा-लोग अब उनके बारे में बात कर रहे हैं जब वह चला गए